विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पाली शहर में 15 अप्रैल से पानी की ट्रेन शुरू करने के सबंध मे जोधपुर डीआर एम सुश्री गीतिका पाण्डे, संभागीय आयुक्त डा. राजेश शर्मा एवं जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में बैठक कर चर्चा हुई।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने 15 अप्रैल से जोधपुर से पाली में रेल परिवहन कर पानी पहुंचाने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने जिले मे पेयजल की किल्लत को देखते हुए जोधपुर से पानी रेल द्वारा परिवहन की व्यवस्था देखी। उन्होंने जोधपुर न्यू पावर हाउस पानी के होद से रेलवे वेगल में पानी भरने की व्यवस्था को देखा।
जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता विनोद भारती ने जोधपुर से रेलवे वेगन में पानी भरने की व्यवस्थाओ जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे के चार फेरो मे 8 एमएलडी पानी परिवहन कर पाली भेजा जाए जहाँ जोधपुर रोड स्थित डिग्रीयो के मार्फत में पानी जलदाय विगाग के हौद में पानी खाली किया जाएगा। जहां से पेयजल के लिए पानी की आपूर्ति होगी।
रेल द्वारा पानी परिवहन के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्था रेलवे व प्रशासनिक स्तर पर करली गई। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर ने हाल ही पाली रेलवे स्टेशन के समीप बनी डिग्गियों को देखा साथ ही जलदाय विभाग की जोधपुर रोड बनी हिडियों का भी निरीक्षण किया ।बैठक के बाद अधिकारियों ने मौके पर जाकर पानी परिवहन की व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर रेलवे के प्रबंधक एवं पाली जलदाय विभाग अधीक्षण अभियंता मनीष माथुर मौजूद रहे।