विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले में 18 जुलाई को सघन निरीक्षण अभियान के तहत जिला स्तर से गठित 27 अधिकारियों की टीम द्वारा कुल 110 कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अधिशाषी अभियंता, विकास अधिकारी, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा सघन निरीक्षण किया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा द्वारा पंचायत समिति रायपुर की ग्राम पंचायत मेघदडा, दीपावास, मोहराकला, रामपुरा कला में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के लिए विकास अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिशाषी अभियंता, ईजीएस श्री रमजान अली खान द्वारा पंचायत समिति रोहट की ग्राम पंचायत भाकरीवाला, चोटिला, ढाबर कला, खारडा, सहायक अभियंता, ईजीएस द्वारा सुमेरपुर, रानी, देसूरी एवं विकास अधिकारी तथा ब्लॉक स्तरीय सहायक अभियंताओं द्वारा जिला स्तर से आवंटित ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कई कार्यस्थलों पर कार्यस्थल बोर्ड का अभाव, एएनएम द्वारा कार्यस्थल पर मेडिकल किट की व्यवस्था का अभाव पाया गया जिसको लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने विकास अधिकारियों को उक्त कमियों को दुरुस्त करने निर्देश दिए जिससे कार्यो की गुणवत्ता में सुधार आ सकेे। कई कार्यस्थलों पर मेट अनुपस्थित पाये गये, जिस पर मेटों को ब्लैक लिस्टेड करने एवं कार्यस्थलों पर कार्यस्थल बोर्ड नहीं पाए जाने के लिए ग्राम विकास अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए।