विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। वर्तमान में विद्यार्थियों में शराब, गांजा, अफीम, चरस आदि नशे के प्रवृति बढती जा रही हैं। बच्चों को इन नशों से दूर रखने और उन्हें इनके दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार बमाह जुलाई 2023 से दिसम्बर 2023 तक एल्कोहल एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जायेगा।
प्राधिकरण सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी, अपर जिला न्यायाधीश, पाली ने बताया कि उक्त अभियान के सफल आयोजन हेतु पैरालीगल वॉलियन्टर द्वारा विभिन्न गा्रम पंचायतों, सार्वजनिक स्थानों एवं विशेषकर विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों, रैलियों, नुक्कड नाटकों आदि के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। संबंधित विभागों को भी इस अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन में जागरूकता लाने हेतु निर्देशित किया।
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान अनुसार विशेष योग्यजनों के हितार्थ उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कृत्रिम अंग एवं अन्य लाभ उपलब्ध कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसके संबंध में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली श्री देवेन्द्रसिंह भाटी, अपर जिला न्यायाधीश, पाली की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के सचिव श्री भाटी ने निर्देश दिये कि उक्त अभियान के तहत विशेष योग्यजन को चिन्हित करने एवं उनके निःशक्तता प्रमाण पत्र बनवाये जाने हेतु सघन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जावें। श्री भाटी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा भी पैरालीगल वॉलियन्टर द्वारा गांवों का सर्वे कराया जाकर निःशक्त एवं विशेष योग्यजन को चिन्हित किया जायेगा। साथ ही जिनके निःशक्तता प्रमाण पत्र नहीं बने हैं उनके संबंध में संबंधित विभागों के समन्वय से आवश्यक कार्यवाही कर उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं अन्य लाभ उपलब्ध कराये जायेगे। बैठक में प्रशासन, जिला परिषद, महिला अधिकारिता विभाग, समाज कल्याण विभाग, समेकित बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग आदि के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श कर अपने स्तर पर सर्वे किये जाने एवं कार्यालय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग एवं अन्य लाभ उपलब्ध कराने के संबंध में विभिन्न बिन्दुओं के पर मंथन किया गया।
बैठक में श्री अरविंदसिंह, डीएलआर, कलेक्ट्रेट, पाली, अंकिता राजपुरोहित, सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, श्री महेन्द्र कुमार प्रजापत, एडीओ, जिला परिषद्, श्री कमलेश प्रजापत, एसजेईडी, श्री राजाराम चौहान, समेकित बाल विकास सेवाएं, श्री रामलाल कुमावत, एडीईओ, पाली, श्री केसी सैनी, सीएमएचओ कार्यालय, श्री श्यामसिंह एवं श्री प्रभूसिंह, सीबीईओ कार्यालय, पाली उपस्थित रहे।