विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों के मध्यनजर कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला स्तरीय शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई ।
बैठक में जिला स्तरीय शांति एवं सद्भावना समिति के सदस्यों ने विभिन्न सुझाव रखते हुए कहा कि आगामी समय में मोहर्रम, अधिकमास परिक्रमा व रक्षाबंधन सहित अन्य कई पर्व मनाया जाने हैं ।
समिति सदस्यों ने जिला प्रशासन को त्योहारों के दौरान किए जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं से अवगत करवाते हुए कहां की सभी धार्मिक संगठन सांप्रदायिक सौहार्द व सद्भावना बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन को हर संभव मदद करेंगे ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला ने कहा कि प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम मोहर्रम व अधिकमास परिक्रमा के पारंपरिक रूट व कार्यक्रम स्थलों का विजिट करेगी । उन्होंने कहा कि पाली जिले में पूर्व में भी आपसी सद्भाव व मेलजोल से विभिन्न त्योहार व पर्व शांतिपूर्वक आयोजित हुए हैं ।
श्री सिंगला ने कहा की शरारती व असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि समिति के सभी सदस्यगण युवाओं को सोशल मीडिया पर अनावश्यक टिप्पणी नहीं करने के लिए समझाएं । अनावश्यक टिप्पणी किए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी ने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण त्यौहार आयोजित किए जाने के लिए सदैव तत्पर रहा है । उन्होंने नगर परिषद को साफ सफाई व सड़को व सीवरेज चेंबर के ढक्कनों को दुरुस्त करने,विद्युत विभाग को ढीले व लटकते तारो को सही करने, पीएचईडी को पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित त्योहारों से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
बैठक में एडीएम सीलिंग श्री जबर सिंह, एडिशनल एसपी श्री अखिलेश शर्मा, नगर परिषद आयुक्त श्री आशुतोष आचार्य ,तहसीलदार श्री मदाराम सहित जिला स्तरीय शांति समिति के समस्त सदस्यगण मौजूद रहे ।