413.50 लाख लागत के कुल 4 कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति की जारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले के खिलाड़ियों, विद्यार्थियों व शहरवासियों को अब अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी। नगर विकास न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति जारी की । जिला कलेक्टर ने 413.50 लाख लागत के कुल 4 कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की ।
न्यास अध्यक्ष श्री मेहता ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों की सुविधा के लिए राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली में स्टेडियम निर्माण व विकास कार्य के लिए 300 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है इससे बेहतर व उच्च स्तर के स्टेडियम निर्माण से खेल प्रतिभाएं निखरेगी ।
उन्होंने शहरवासियों की सुविधा के लिए जवाई नहर पर अंबेडकर सर्किल से आई माता पार्क तक चौपाटी एवं पार्किंग विकास कार्य के लिए 60 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।
न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर ने स्काउट गाइड के लिए आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग वॉल निर्माण व आपूर्ति के कार्य के लिए 34.50 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की साथ ही पाली नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 19 लाख रुपए लागत से रीडिंग कॉर्नर के निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी की ।
इन कार्यों की स्वीकृति से जिले के विकास को गति मिल सकेगी व विभिन्न वर्गों को अत्याधुनिक सुविधाएं ।