कलेक्टर ने किया अंगदान पोस्टर का विमोचन, अंगदान दाताओं का किया सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। अगदान-जीवनदान महाअभियान के तहत गुरूवार को पाली शहर सहित जिलेभर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा अंगदान-जीवनदान महाअभियान का आगाज पोस्टर विमोचन से किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने अंगदान जीवनदान महाअभियान के अवसर पर पाली जिले के तीन अंगदानदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इन अंगदान करने वाले लोगों को जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कर इन्हे पाली जिले के लिए रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर शुभकामनाएं दी। साथ ही इनसे आव्हान किया वे लोगों के बीच जाकर अंगदान महाअभियान के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए कहा। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि पाली जिले में 3 अगस्त से 17 अगस्त तक चलने वाले अंगदान-जीवनदान महाअभियान के पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए अधिक जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित कर अंगदान के लिए प्रेरित करने को कहा। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ.इन्दंरसिंह राठौड़, बांगड़ अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ.आरके बिश्नोई, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र प्रिंसीपल केसी सैनी, एनएचएम के डीपीएम भवानीसिंह आदि उपस्थित रहे।