राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोडने हेतु पोर्टल प्रारम्भ

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। खाद्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोडने के लिए एनएफएसए पोर्टल खोला जाकर ईमित्र के माध्यम से नवीन आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया मंगलवार से प्रांरभ की गई। जिला रसद अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा प्रस्तुत बजट घोषणा वर्ष 2022-23 ‘‘खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत गेहूं प्राप्त करने के कुछ स्थानों पर वास्तविक रूप से जरूरतमंद, अल्प आय वर्ग के परिवार वंचित है। ऐसे परिवारों को  NFSA (National Food Security Act)     पात्रता की सूची में जोडने की दृष्टि से 31 जनवरी, 2022 तक प्राप्त अपीलों में सूचीबद्ध परिवारों को शामिल करते हुए, शेष छूटे हुए परिवार मिलाकर राज्य में 10 लाख नये परिवार जोडने की घोषणा की है।‘‘ इस बजट घोषणा की क्रियान्विति के क्रम में खाद्य विभाग द्वारा एनएफएसए पोर्टल खोला जाकर ई-मित्र के माध्यम से नवीन आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 04 अप्रैल 2022 से प्रारंभ कर दी है।
इस संबंध में जिले में खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित रहे समस्त वास्तविक रूप से जरूरतमंद, अल्प आय वर्ग के परिवारों को सूचित किया जाता है कि वे अपना जन आधारकार्ड, आधार कार्ड एवं एनएफएसए में पात्रता के लिए आवश्यक दस्तावेज नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर प्रस्तुत करे ताकि संबंधित उपखण्ड अधिकारीगणों द्वारा पात्रता की जांच कर नियमानुसार खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोडा जा सके।