प्रदेश सरकार ने गरीब को गणेश मानकर योजनाएं लांच की – अध्यक्ष, राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। प्रदेश की गहलोत सरकार ने गरीब को गणेश मानकर योजनाएं लांच की, अब तक 90% बजट घोषणाएं लागू की जा चुकी है, जो योजनाएं गरीब के लिए है उनका उन्हें पूरा लाभ मिलेगा। राज्य सरकार एसटी-एससी वर्ग के उत्थान एवं उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए संवेदनशील है। यह कहना है राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ शंकर यादव का।

डॉ यादव शुक्रवार को पाली जिले के दौरे पर थे और सर्किट हाउस में उन्होंने आयोग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और आमजन के अभाव- अभियोग भी सुने। उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार राज्य में एक साथ इतने जिले बनाकर सरकार ने प्रशासनिक इकाइयों की आमजन तक सुलभता से उपलब्ध कराने का एक बेहतरीन प्रयास किया है।

इस अवसर पर उन्होंने विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कैंप आदि की जानकारी ली वहीं एट्रोसिटीज के लंबित प्रकरणों एवं आर्थिक मुआवजे आदि की प्रगति की जानकारी ली तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।