अब बीपीएल श्रेणी के लोग भी 500 रुपये में गैस टँकी के लिए करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना (500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर) का लाभ अब बीपीएल श्रेणी के परिवारों को भी मिलेगा। इसके लिए जिले में 28 जुलाई से रजिस्ट्रेशन भी हो रहा है, जिसकी सूचना विभाग द्वारा फोन पर देकर पात्र लाभार्थियों को बुलाया जा रहा है।

राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम चरण में 24 अप्रेल 2023 से 30 जून 2023 तक जिला मुख्यालय/नगर परिषद /ग्राम पंचायतों आदि स्थानों पर कैम्प आयोजित हुए।

एडीएम सीलिंग श्री जबर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र परिवार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे, इस हेतु 30 जून के बाद भी महंगाई राहत कैंपों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर परिसर व पंचायत समिति मुख्यालय पर भी महंगाई राहत कैंपों का संचालन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर परिसर, पाली में संचालित महँगाई राहत कैंप की व्यवस्था सम्भाल रहे राजीव गांधी युवा मित्र श्री मांगीलाल तंवर ने बताया कि अब भी प्रतिदिन लगभग 150 रजिस्ट्रेशन कैंप में हो रहे है।