विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। आगामी विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर स्वीप गतिविधि के अंतर्गत बाली विधानसभा के तहत नगर पालिका बाली, नगर पालिका खुडाला फालना, नगर पालिका सादड़ी, बाली उपखंड के समस्त ग्राम पंचायतों के साथ ही देसूरी और रानी उपखंड के बाली विधानसभा में आने वाले ग्राम पंचायतों में एक साथ एक ही समय सेंतीस हजार लोगो ने शामिल होकर मतदाता जागरूकता महाअभियान की शुरुआत की जिसे अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाली जितेंद्र पांडेय और बाली विधानसभा निर्वाचन अधिकारी तथा उपखंड अधिकारी बाली भागीरथ राम ने हरी झंडी दिखाई
विकास अधिकारी बाली हीरालाल कलबी ने बताया कि इस मतदाता जागरूकता महाअभियान में सभी राजकीय एवं निजी महाविद्यालय के विद्यार्थी, राजकीय एवं निजी उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य स्टाफ सहित विद्यार्थी, कैंपस एंबेसडर, ELC, सुपरवाइजर, बीएलओ, सभी ग्राम पंचायतों के कार्मिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं,आशा सहयोगिनी, राजीविका कार्यकर्ता, एनजीओ, मनरेगा श्रमिक तथा बाली विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने, अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने विशेषकर प्रवासी बंधुओं को मतदान हेतु विशेष तौर पर आमंत्रित करने हेतु मतदाता जागरूकता महा रैली निकाली गई जो किला रोड, रंजन सराय, प्रताप चौक होते हुए उपखंड कार्यालय में संपन्न हुई जिसमे वोट देने की अपील पोस्टर, बैनर और तख्तियां में माध्यम से की, जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, जैसे स्लोगन लिखे थे, साथ ही सभी ने मिलकर मतदान की शपथ लेकर संकल्प लिया कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में 25 नवंबर की होने वाले विधान सभा चुनाव में अपना अमूल्य वोट अवश्य देंगे
बाली नगर की विशाल मतदाता जागरूकता रैली का काफिला एक किलोमीटर से अधिक लंबा था जिसमे विकास अधिकारी हीरा लाल कलबी, तहसीलदार हरेंद्र सिंह, अधिशाषी अधिकारी बाली सुनील बिश्नोई,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी परबत सिंह राठौड़, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी हीतेंद्र वागोरिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी भागीरथ चौधरी, प्रधानाचार्य उच्च माध्यमिक विद्यालय बाली श्रवण सिंह राजपुरोहित सहित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने हिस्सा लेकर सभी से मतदान में अपनी भागीदारी शत प्रतिशत करने एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया |