विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला परिषद् सभागार पाली में मंगलवार को स्वीप कार्ययोजना के बूथ स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 21 विभागों की कन्वर्जन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान से सम्बंधित विभिन्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली दीप्ति शर्मा ने 21 विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शत प्रतिशत मतदान बढ़ाने को कहा तथा नगर परिषद् को कचरा संग्रहण वेन / हूपर पर मतदाता जागरूकता की जिंगल बजाने तथा महिला अधिकारिता विभाग को मेहन्दी, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता एवं शिक्षा, उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग को मैराथन, निबंध, रंगोली प्रतियोगिता और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को सोशल मीडिया एवं प्रिण्ट मीडिया के माध्यम सेएवं चिकित्सा विभाग को रोगी बहिरंग पर्ची पर मतदान अपील की मोहर चस्पा करने एवं ग्राम स्तर पर चिकित्सा कर्मियों द्वारा मतदाता जागरूकता की सुनियोजित गतिविधियों का एक कलैण्डर जारी करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर सहायक नोडल अधिकारी सोहनलाल भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी राहुल राजपुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इन्द्रसिंह राठौड, महिला अधिकारिता विभाग अंकिता राजपुरोहित, ,गजेन्द्रसिंह नारलाई, जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव आदि मौजूद रहे।