विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर नमित मेहता ने आज मंगलवार को पुनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित संयुक्त उचिष्ठ उपचार संयंत्र (सी.ई.टी.पी संख्या 06) का जिला उपखंड अधिकारी पाली अशोक कुमार व क्षेत्रीय अधिकारी, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के रीजनल अधिकारी राहुल शर्मा की उपस्थिति में औचक निरीक्षण किया ।
जिला कलक्टर मेहता ने मौके पर निरीक्षण के दौरान सी.ई.टी.पी. द्वारा उपचारित जल के नमूनों की मौके पर जांच कर आदेश दिए की जेड एल डी तंत्र को इसकी क्षमता के अनुसार संचालित कर नियमानुसार ही उचिष्ठ जल को उपचारित करना सुनिश्चित कर पुनरोपयोग किया जाये व किसी प्रकार का व्यापारिक बहिःस्राव सी.ई.टी.पी एवं सदस्य इकाइयों द्वारा बांडी नदी में प्रवाहित नहीं किया जावे इसके लिये निर्देश दिये। उन्होंने वहां सी.ई.टी.पी. के प्रतिनिधि को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया की सी.ई.टी.पी. द्वारा किसी प्रकार के अनियमितता में लिप्त पाये जाने पर कठोरतम कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
इस क्रम में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूष्षण नियत्रंण राहुल शर्मा को जिला कलक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र व सी.ई.टी.पी. के आसपास के क्षेत्रों की सतत निगरानी करने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सी.ई.टी.पी. एवं सम्बंधित इकाई पर कठोर कार्रवाई करने के लिये निर्देश दिये। मौके पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के लोकेश दाधीच, निरंजन अटल व श्री वेदांश सोलंकी उपस्थित रहे।