विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला कलक्टर कार्यालय में भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा निर्दशों व एमसीएमसी की जानकारी देने के लिये मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बैठक में विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के विभिन्न नवीन दिशा निर्देशों जिनमे एमसीएमसी , एमसीसी की पालना के बारे में व अन्य जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी व उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजेश गोयल ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आवश्यक अनिवार्य सेवाओं के अनुपस्थित मतदाताओं के द्वारा जो ड्यूटी पर होने के कारण अपने संबघित मतदान केन््रद्र पर उपस्थित नही हो पाते है उनके लिय डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान व्यवस्था जिनमे विभिन्न वर्ग के कार्मिको को अधिसूचित किया गया है।
उनमें, जो राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (शहर के भीतर स्थानीय रूट बस सेवाओं को छोड़कर चालक, परिचालक) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टॉफ और एम्बुलेन्स सेवा),चिकित्सा शिक्षा विभाग ,. अग्निशमन सेवायें, जयपुर मेट्रो,उर्जा विभाग एवं उनके अधीन निगम (इलेक्ट्रीशियन, लाईन मैन) जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं सिंचाई सेवा (पम्प ऑपरेटर, टर्नर) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत मीडिया कर्मी ,राजस्थान राज्य दुग्ध संघ एवं दुग्ध सहकारी समितिया (दूध आपूर्ति सेवा में लगे कार्मिक) को किया गया है की जानकारी दी।
इसके लिए पात्र मतदाताओं को अपने विभाग के नोडल अधिकारी से सत्यापित करवाकर फॉर्म 12 डी दिनांक 4नवम्बर 2023 तक संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा।
बैठक में इस अवसर पर मिडिया प्रकोष्ठ एवं एमसीएमसी के कार्या के बारे में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विज्ञापन सक्षम समिति से अधिप्रमाणन पश्चात ही प्रसारित किये जाने के बारे में व मतदान के समय पहचान दस्तावेज के रूप में इपीक कार्ड के अतिरिक्त वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज मे से कोई एक प्रस्तुत किया जा सकता है।
जिनमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड. बैंको/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड ड्राईविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड ,एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड भारतीय पासपोर्ट फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेजकेन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र आदि प्रस्तुत किये जा सकेंगे। इस अवसर पर मीडीया प्रकोष्ठ प्रभारी व रसद अधिकारी, डॉ पूजा सक्सेना, सुरेन्द्र जैन, विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मोजूद रहे।