विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के निर्देशानुसार आज सतरंगी सप्ताह के चतुर्थ दिन ट्राईसाईकिल रैली (दिव्यांग) की रैली को तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया ।आज का स्लोगन “हम भी सक्षम,राष्ट्र भी सक्षम” साथ ही विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता के नारों के साथ रैली को रवाना किया।रैली कलक्टर कार्यालय से प्रारम्भ होकर सूरज पोल होते हुए पुनः जिला कलक्टर कार्यालय पर सम्पन्न। हुई।
रैली सहायक नोडल अधिकारी स्वीप सोहनलालभाटी, सामाजिक न्याय एवँ अधिकारिता विभाग के कमलेश प्रजापत, अंकित शर्मा, अनिल नामा, गजेंद्र सिंह नारलाई, दिलीप कुमार , लोकेश संजय ओझा ,एव पंकज चौहान इत्यादि भी उपस्थित थे।रैली में ट्राइसाइकिल पर दिव्यांगों ने मतदान करने,जागरूक करने के लिए नारे लगाए। तख्तियों व बैनर व पोस्टर के जरिए विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान दिवस 25 नवम्बर को मतदान देने का संदेश दिया। सतरंगी सप्ताह के तहत जिले में 16 नवम्बर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गतिविधियां संचालित की जा रही है इसी कड़ी में शनिवार को समावेशी वाकथान का आयोजन किया गया।
सतरंगी सप्ताह के तृतीय दिवस पर समावेशी वाकाथन को उपखण्ड अधिकारी अशोक बिश्नोई पाली ने हरि झण्डी दिखाकर कलक्टर परिसर से रवाना किया। रैली में 500 कर्मचारी एवं अधिकारियों ने भाग लिया सबने के साथ स्लोगन के साथ “कर्तव्य पथ पर ,राष्ट्र हित मे” के नारे लगाए गये , रैली जिला कलक्टर प्रारम्भ होकर सूरजपोल चौराहे से होते हुए पुनः जिला कलक्टर कार्यालय जाकर समापन की गई रैली में 21 विभाग के कार्मिकों ने भाग लिया जिसमें तहसीलदार जितेंद्र जी बबरवाल , राजेश जी उपनिदेशक महिला बाल विकास योजना ,श्री सीपी जायसवाल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, राहुल राजपुरोहित जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप कर्मचारी, सहायक नोडल अधिकारी सोहनलाल पार्टी गजेंद्र सिंह नारलाई दिलीप कुमार अनिल नामा मिडिया प्रभारी विक्रम सिंह बसंत परिहार राधेश्याम सोनी सहित इत्यादि भी उपस्थित थे