पाली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के पीपी चौधरी 2 लाख 45 हजार 351 मतों से जीते

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली. लोकसभा आम चुनाव को लेकर मंगलवार को राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में मतगणना निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। मतगणना को लेकर सुबह से ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर विधानसभावार संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा की गई आवश्यक तैयारियों को जांचा। मंगलवार को हुई मतगणना में भाजपा के पीपी चौधरी 2 लाख 45 हजार 351 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पीपी चौधरी को 7 लाख 57 हजार 389 मत प्राप्त हुए। जबकि कांग्रेस की संगीता बेनिवाल को 5 लाख 12 हजार 38 मत, महेन्द्र रेगर को 11101, जीवाराम राणा को 8347, बस्तीराम को 1586, आनन्द कुमार परिहार को 1335, केसाराम को 1345, दीपक बामणिया को 1288, भीयाराम को 1345, मुकेश सैनी को 2523, लालसिंह देवासी को 19002, श्रवणराम देवासी को 5593, हुकमसिंह को 17097 मत मिले तथा 13853 मत नोटा को मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी पीपी चौधरी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।