पाली, 8 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने उपखण्ड एवं पुलिस अधिकारियों की शुक्रवार को वर्चुअल बैठक लेकर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि आने वाले दिनों में त्यौहार आएंगे जिसमें शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखे। उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में होने वाले इवेंट की सूची तैयार कर सरकारी अधिकारी एवं कार्मिको को डयूटी लगाए। क्षेत्र में जुलूस बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति से नहीं निकले एवं डीजे की अनुमति सभी सुरक्षा मानदंडों को ध्यान में रखकर दी जाए। जिन स्थानों से जुलूस निकालने की स्वीकृति दी जाए वहां पहले ही फ्लैगमार्च किया जाए। जुलूस की फोटो व वीडियोग्राफी करवाने के साथ रास्ते में सीसीटीवी कैमरे की स्थिति की जानकारी रखी जाए।
उन्होंने कहा कि शासन की सख्ती से बडी कोई सख्ती नहीं होती है परन्तु किसी से भी बतमीजी नहीं की जाए। जुलूस निकालने की परमीशन देने से पूर्व आयोजकों से समझाईश की जाए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में स्टाफ को तैनात करने, मुखबीरो से जानकारी लेने एवं अग्निशमन टीम को तैनात करने के भी निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के रास्ते का अवलोकन कर पुलिस मार्च निकाली जाए। क्षेत्र के असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें पाबंद किया जाए। जुलूस व आयोजन स्थल पर ड्रोन कैमरों की तैनाती करने के साथ ही जुलूस की विडियोग्राफभ् करवाई जाए। कोई भी व्यक्ति संवेदनशील क्षेत्रों में नारे लगाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। हर थाना स्तर पर सीएलजी की बैठके कर लोगों में समझाईश की जानी चाहिए। जुलूस के रास्ते में बैनर या तार लटके हो तो उन्हें हटवाया जाए। जुलूस की अनुमति देने से पूर्व आयोजकों को शर्तो की जानकारी दी जाए। जिले में धारा 144 लगी हुई है जिसका पालना हो, हथियारों को प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। जहां से जुलूस शुरू होना है उस स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाए। जुलूस के साथ भी पुलिस जाप्ता की व्यवस्था होनी चाहिए। पटवारी व पुलिस कांस्टेबल की टीम बनाकर क्षेत्र में चल रही गतिविधियों पर नजर रखी जाए किसी भी सूरत में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखी जाए।
इससे पूर्व जिला कलक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा द्वारा ली गई वीसी में जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था से अवगत कराया।