जिला कलक्टर नामित मेहता की अध्यक्षता मे आयोजित हुई जिला टास्क फोर्स व महिला समाधान समिति की बैठक हुई आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता विभाग की बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स व जिला महिला समाधान समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्टर सभागार में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय किये गये।


जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक में महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर में प्राप्त प्रकरणों एवं निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं परामर्शदाता को निर्देशित किया गया कि प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जाए। डायन प्रताडना, बालिका गृह संचालन, चाइल्ड हेल्पलाईन पुनः शुरू करने के बारे में विचार विमर्श किया गया एवं सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को इस संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत जिला टास्क की बैठक में एक्शन प्लान, गुड टच व बेड टच की जानकारी, कैरियर काउंसलिग, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, सोशल मीडिया का उपयोगी उपयोग, माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम आदि पर विचार किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत स्मार्ट लाईब्रेरी स्थापित करने पर भी विचार किया गया। जिला कलक्टर द्वारा मिशन समर्थ योजना प्रभावी करने हेतु पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया गया एवं नवाचार कार्यक्रम संचालन करने हेतु कहा गया। ग्राम पंचायत स्तर पर उक्त परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु समितियों का गठन करने हेतु भी निर्देशित किया गया।


इस अवसर पर सखी वन स्टॉप सेन्टर के स्टीकर व बेटी बचाओ बेटी पढाओ के बैंज का विमोचन किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव देवेन्द्र सिंह भाटी द्वारा भी मिशन समर्थ योजना को प्रभावी करने हेतु अपने विचार रखे गये।

बैठक में रामप्रकाश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, देवेन्द्र सिंह भाटी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डॉ.अभिषेक सहायक निदेशक सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग, योगेन्द्र देथा संरक्षण अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग, सोहनलाल भाटी, दीपक व्यास, डॉ.राजकमल पारीक, कै.सी.सैनी, लता बेगड, अनुराधा श्रीवास्तव, डॉ.अंकित माथुर, श्रीमती विमला मंत्री, देवी बामणिया केन्द्र प्रबंधक सखी वन स्टॉप सेन्टर, आईटी वर्कर राजसिंह चौधरी, परामर्शदाता कुंतीबाला, हिंमाषी, रीटा आदि उपस्थित रहे। महिला अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक भागीरथ द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं उपस्थित सदस्यो का धन्यवाद अर्पित किया गया।