जिला कलक्टर नामित मेहता ने देसूरी सीएचसी मे आयोजित स्वास्थ्य मेले मे चल रही गतिविधियों का किया निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को देसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में भाग लेकर वहां चल रही गतिविधियों का निरीक्षण किया।


जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि जिले में सभी ब्लॉक में स्वास्थ्य मेले लगाए जा रहे है। जिसमें मरीजों का पंजीयन कर उनके स्वास्थ्य लाभ एवं सरकार की और से उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य मेले में मरीज के रजिस्ट्रेशन के पश्चात विभिन्न बीमारियों व योजनाओं के लिए काउंटर स्थापित किए गए है। जिसमें कोविड टीकाकरण, टीकाकरण, केंसर, फिजिशियन, दंत, नेत्र रोग, ईएनटी, चरम रोग के इलाज के साथ ही मुख्यमत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुफ्त दवा व जांच की व्यवस्था, डेटा एंट्री ऑपरेटर, एचआईवी, आयुष व प्राकृतिक उपचार शामिल है।


उन्होंने प्रत्येक काउंटर पर जाकर काउंटर पर दी जाने वाली सुविधओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मुफ्त ओपीडी व आईपीडी की व्यवस्था शुरू की है जिसमें राजकीय अस्पतालों में आने वाले मरीजों को निःशुल्क जांच व दवाईया उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी से कहा कि कोई भी मरीज बाजार से दवाई नहीं खरीदे। अस्पताल में उसकी जांच, दवाईयां उनके बैड तक उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।


इस मौके पर प्रधान संगीता राजपुरोहित, जनप्रतिनिधि रतन जनवा, उपखंड अधिकारी राजलक्ष्मी गहलोत, तहसीलदार कैलाश, विकास अधिकारी हेमेन्द्रसिंह भाटी व आमजन मौजूद रहे। उन्होंने देसूरी पंचायत समिति में खेल मैदानों के प्रस्ताव जिसमें आक्षेप लगा है उसे ठीक कर भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कल्क्टर का यहां पहुंचने पर परम्परागत स्वागत किया गया। जिला कलक्टर ने फीता काटकर ब्लॉक हैल्थ मेले का शुभारंभ किया।