विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले में प्रधानमंत्री किसान सौर ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापना के लिए इच्छुक कृषकों को राजकिसान साथी पोर्टल पर अपना आवेदन ऑनलाईन करना होगा।
उद्यान सहायक निदेशक रामावतार ने बताया कि पाली जिले के कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सौर ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के तहत सौर उर्जा पंप संयंत्र स्थापना के लिए जिन कृषकों ने सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए पूर्व में ई-मित्र पर आवेदन किये थें तथा उनकी प्रशासनिक स्वीकृति जारी नहीं हुई है उन कृषकों को राजकिसान साथी पोर्टल पर पुनः आवेदन करना होगा। ऐसे कृषक जिन्होंने पूर्व में किये गये आवेदन का टोकन नम्बर की सूचना राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन करते समय दर्ज करना होगा, ताकि उनके आवेदन के वरीयता ई-मित्र की आवेदन की वरीयता अनुसार सुरक्षित रह सके। नवीन आवेदक अपना आवेदन राजकिसान साथी पोर्टल पर ऑनलाईन करना होगा।