एनडीआरएफ ने स्कूली बच्चों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर नमित मेहता के संयुक्त निर्देशन में पाली जिले में छह एनडीआरएफ बडोदरा के आरआरसी अजमेर से आई एक टीम छह एनडीआरएफ के कमांडेंट अजय कुमार तिवारी एवं योगेश कुमार मीना एनडीआरएफ राजस्थान प्रभारी के मार्गदर्शन में जिले के सभी उपखंड, तहसील स्तर मे पन्द्रह दिन तक आपदा प्रबंधन कों सिखाया जाएगा।


बुधवार को राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गुंदोज में टीम कमांडर प्रभू दयाल स्वामी और उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किसी भी आपदा मे घायल लोगो को प्राथमिक उपचार के बारे में बताया गया और अपने घरेलू वस्तुओ से बाढ जैसी आपदा मे जीवन दायी उपकरण बना सकते है। बच्चों को भूकंप जैसी आपदा मे कैसे क्लास रूम से बाहर निकले एवं बचाव करे, आग के बारे में जानकारी दिया और फायर सिलेंडर से कैसे आग को बुझाये एवं बचाव करे। सांप के जहर से बचाव के उपाय। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती पुर्निमा सेवाड़ा और सभी स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहे।