राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई 2022 को : जिला न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 14 मई 2022 को वर्ष 2022 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें न्यायालयों में लंबित प्रकरणों एवं  प्रि-लिटिगेशन के सन्दर्भ में राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, अंतर्गत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसूली मामले, एम.ए.सी.टी. मामले, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण (अशमनीय के अलावा), वैवाहिक विवाद (तलाक को छोडकर), भुमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण, सिविल मामले एवं अन्य राजीनामा योग्य मामलो के संबंध में आयोजित की जाएंगे।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में एम.आर. सुथार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) पाली ने पाली न्यायक्षैत्र के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन कर दिशा-निर्देश दिये।


उन्होंने बताया जिला मुख्यालय पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ पाली जिले की अधीनस्थ तालुकाओं पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर एम.आर. सुथार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) पाली द्वारा लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिकाधिक संख्या में चिन्हित कर उनमें प्री-काउन्सलिंग करवाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही पक्षकारान् को समय पर नोटिस जारी किये जाने को कहा। पक्षकारान् लोक अदालत पूर्व भी न्यायालय में राजीनामा करवा सकते है। बैठक में शमनीय लघु प्रकृति के प्रकरणों एवं चैक अनादरण के मामलों पर विशेष ध्यान देकर प्रकरणों के लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करने के प्रयास किये जाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं द्वारा प्राप्त प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों को भी लोक अदालत में निस्तारित करने हेतु कहा गया।


बैठक मे मुकेश भार्गव न्यायाधीश एमएसीटी पाली, श्रीमति रेखा भार्गव पारिवारिक न्यायाधीश पाली, डॉ मनीषा चौधरी अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश पाली, विवेक शर्मा विशिष्ठ न्यायाधीश अनुसुचित जाति/जनजाति (अ.नि.) प्रकरण पाली, सुन्दरलाल खारोल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पाली, अजीतसिंह राठौड़ प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड पाली, सुश्री सोनल ललवाणी न्यायिक मजिस्ट्रेट पाली, अंकित परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट सं.01 पाली, श्रीमति प्रियंका पुरोहित न्यायिक मजिस्ट्रेट सं.02 पाली, श्रीमति आशा गुनपाल विशि. न्यायिक मजिस्ट्रेट (एन.आई.एक्ट प्रकरण) सं.01 पाली, दिग्विजय देथा विशि. न्यायिक मजिस्ट्रेट (एन.आई.एक्ट प्रकरण) सं.02 पाली, अजीतसिंह प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड पाली सहित तालुकाओं पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहें।