सीएलएफ मैनेजर व कलस्टर कॉर्डिनेटर पद पर अंतिम तिथि 30 अप्रेल, पढ़े खबर

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा प्रोत्साहित झांसी की रानी राजीविका महिला संर्वागीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड वायद एवं वन्दे मातरम राजीविका महिला संर्वागीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड पीपलिया कलां की समितियो के सुचारू संचालन के लिए सीएलएफ मैनेजर व कलस्टर कॉर्डिनेटर पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक है।


राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मूमल गहलोत ने बताया कि झांसी की रानी राजीविका महिला संर्वागीण विकास सहकारी समिति वायद एवं वन्दे मातरम राजीविका महिला संर्वागीण विकास सहकारी समिति पीपलिया में सीएलएफ मैनेजर के लिए एक-एक तथा कलस्टर कोर्डिनेटर के लिए चार-चार पद लिए आवेदन आमंत्रित किए जाऐगे। सीएलएफ मैनेजर पद के लिए आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम स्नातक, राजीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिला, स्वयं का दुपहिया वाहन अनिवार्य है। सीएलएफ पद के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में अवधारणा से महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक उन्नयन के लिए कार्य करना होगा। सीएलएफ मैनेजर पद के लिए 6 हजार से 7 हजार रुपये का प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। यात्रा व्यय 1500 रुपये एवं मोबाईल भत्ता 500 रुपये प्रतिमाह देय होगा।


उन्होंने बताया कि कलस्टर कॉर्डिनेटर पद के लिए आवेदन कर्ता की आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं पास, राजीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिला, समूह की न्यूनतम 50 बैठकों में उपस्थित रही हो, मानदेय 4 हजार से 6 हजार रुपये प्रतिमाह योग्यतानुसार देय होगा। यात्रा व्यय 1500 रुपये तथा मोबाईल भत्ता 500 रुपये प्रतिमाह देय होगा। इन पदो ंके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है। उन्होंने बताया कि आवेदन कर्ता को अपने आवेदन फार्म संबंधित समिति को जमा करवाने होंगे। झांसी की रानी राजीविका महिला संर्वागीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड वायद के लिए कॉपरेटिव बैक वाली गली तेलियों का मोहल्ला पाली सीएलएफ कार्यालय में जमा करवाना होगा। चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। परीक्षा व साक्षात्कार का आयोजन 5 मई 2022 को होगा।
उन्होंने वन्दे मातरम राजीविकास संर्वागीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड पीपलिया कला के मैन मार्केट जैन मंदिर के पास पीपलिया कलां सीएलएफ कार्यालय में आवेदन फार्म जमा करवा सकते है। चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार द्वारा होगा परीक्षा व साक्षात्कार का आयोजन 6 मई 2022 को होगा।