जिला कलक्टर की अध्यक्षता में ’घर-घर औषधि’ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में शुक्रवार को घर-घर औषधि योजना की मॉनिटरिंग व समीक्षा हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई । उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से योजना के तहत औषधीय पौधों के वितरण संबंधी जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में प्रत्येक परिवार को लक्ष्य के अनुरूप पौधे वितरित किए जाए ।


उन्होंने कहा कि वन विभाग को जलापूर्ति की समस्या नहीं आने दी जाएगी । उन्होंने वन विभाग के विभागीय गतिविधियों व अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए ।


जिला कलक्टर ने अनुसूचित जनजाति व अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम 2006, नियम 2008 एवं संशोधित नियम 2012 के अंतर्गत चल रहे वनाधिकार अभियान 2021 को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा भी  की ।


बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व यूआईटी सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी , डीएफओ श्री अमित चौहान सहित टास्क फोर्स व समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।