नगर विकास न्यास की ’श्री कृष्णा नगर’ आवासीय योजना का किया शिलान्यास व शुभारंभ, फ्री होल्ड पट्टों का किया वितरण
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले में पेयजल आपूर्ति प्रभावित नहीं हो इसके लिए प्रशासन बेहतर प्लानिंग करे व नए स्रोतों की संभावनाए खोजे व उन्हें पेयजल के मुख्य सप्लाई सिस्टम से जोड़ें एवं गांव- ढाणियों में टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाए।
यह बात सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग व कारागार मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शनिवार को जिला परिषद सभागार में विभागीय गतिविधियों, राज्य सरकार की फ्लेगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं व बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में कही।
समीक्षा बैठक में मारवाड़ जंक्शन विधायक श्री खुशवीर सिंह जोजावर, जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि आगामी समय की पेयजल आपूर्ति को लेकर राज्य सरकार बेहतर कार्य योजना बना रही है। उन्होंने पेयजल अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में प्रत्येक ग्राम-ढाणी तक पेयजल आपूर्ति नियमित अंतराल में हो एवं इसकी विस्तृत रूपरेखा बनाकर जल्द रिपोर्ट दी जाए उन्होंने लापरवाही बरतने पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री श्री जूली ने सामाजिक न्याय अधिकारिता, प्रदूषण, खनन, विद्युत आपूर्ति सहित समस्त विभागों की विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं व अन्य विकास कार्यों का धरातल पर जल्द से जल्द क्रियान्वयन हो ।
उन्होंने नगर विकास न्यास द्वारा जारी फ्री होल्ड पट्टो का वितरण भी किया एवं कहां कि जल्द शुरू हो रहे ’प्रशासन शहरों के संग’ शिविर में पात्रता रखने वाले आमजन को ज्यादा से ज्यादा पट्टे वितरित किये जाए।
मारवाड़ विधायक श्री खुशवीर सिंह जोजावर ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। वहीं जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने प्रभारी मंत्री को जिले की प्रगति की जानकारी दी एवं कहां कि जिला प्रशासन पेयजल आपूर्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक्शन प्लान बना कर कार्य कर रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने कानून व शांति व्यवस्था की जानकारी दी।
यूआईटी की ’श्री कृष्णा नगर’ आवासीय योजना का शिलान्यास व शुभारंभ किया