विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने रविवार को कुड़ी हाइडेंट का निरीक्षण किया । जहां उन्होंने कुड़ी से रोहट की पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत कार्य की जांच की एवं पेयजल अधिकारियों को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य पूरा करने के निर्देश दिए ।
जिला कलक्टर ने पूर्व में किए गए निरीक्षण में दिए गए दिशा-निर्देशों की प्रगति की जानकारी ली एवं पेयजल अधिकारियों को कुड़ी हाईडेंट से टैंकरों द्वारा ज्यादा से ज्यादा पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिले के प्रत्येक गाँव-ढाणी तक पेयजल आपूर्ति नियमित अंतराल में पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है । एवं इसके लिए नए पेयजल स्त्रोतों की संभावनाएं देखी जा रही है ।
उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक गांव-ढाणी में पेयजल अधिकारियों को टैंकरों द्वारा ज्यादा से ज्यादा सप्लाई के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े ।