जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को पाली शहर के पार्षदों से संवाद कर उनके वार्डों में पेयजल आपूर्ति के संबंध में चर्चा की

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर ने पार्षदों से उनके वार्ड में हो रही पेयजल आपूर्ति पर विस्तृत चर्चा कर जलदाय विभाग के अधिकारियों को आने वाली दिक्कतों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन वार्डो में अंतिम छोर तक पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही तो मौके पर जाकर जांच करे जहा आवश्यक हो वहाँ सिंथटेक्स की टंकिया रखवाकर उन्हें नियमित रूप से टैकरो द्वारा भरवाया जाए। उन्होंने वार्ड वाईज पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन में क्षेत्रों में हैंडपंप खराब पड़े है उन्हें तुरन्त ठीक करवाए ओर जहा आवश्यक हो वहां नए हेडपंप एवं टयूब वेल लगाने की व्यवस्था की जाए । उन्होंने पाली शहर में पेयजल के संबंध में आ रही शिकायतों के लिए सम्पर्क नम्बर जारी करते हुए कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी पार्षदो से समन्वय बनाकर आमजन की पेयजल की समस्या को दूर करने में प्रभावी कार्यवाही करें।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि पीने योग्य पानी किसी भी सूरत में औद्योगिक कार्यों में नहीं दिया. जाए इसकी सुनिश्चित होनी चाहिए। विभागीय अधिकारी जनता के बीच जाए एवं पानी के सेम्पल लेकर उनकी जांच करे निर्धारित पेरामीटर के हिसाब से टीडीएस की जांच की जानी चाहिए। जिन क्षेत्रों में पाईप लाईन के जरिए पानी पहुंचने में दिक्कत आती है उनको चयनित कर टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति निर्धारित अंतराल में की जाए। उन्होंने कहा कि कार्य योजना के अनुसार सभी मोहल्लों में 120 घण्टों  में पेयजल आपूर्ति होनी चाहिए। किन्ही कारणों से पेयजल पहुंचाने में दिक्कत आ रही हो तो उसकी सूचना पार्षदों को दी जानी चाहिए। पानी आपूर्ति, टंकियों को भरने एवं टेंकरों द्वारा पानी परिवहन के बिना किसी भेदभाव के हो इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने पार्षदों द्वारा उठाई गई समस्याओं के शीघ्र निराकरण के भी निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रभान सिंह भाटी, मुख्य कार्यकारी व यूआईटी सचिव वीरेन्द्रसिंह चौधरी, उपखण्ड अधिकारी ललित कुमार गोयल,  जिला रसद अधिकारी सुमित्रा पारिक, पार्षद मोटूभाई, नरेश मेहता, बलवंत, रमेश कुमार चावला सहित कई पार्षद मौजूद रहे।