विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर ने सोमवार को आत्मा योजनान्तर्गत महिलाओं की बस को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। जिले की ये महिलाएं गुजरात राज्य में उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी लेगी ओर उसका प्रयोग अपने खेत में करेगी। भ्रमण दल की महिलाओं ने जिला कलक्टर को बताया कि सरकारी योजना के तहत वे गुजरात राज्य में विभिन्न स्थानों पर जाकर वहां की जा रही खेती के संबंध में जानकारी ग्रहण करेगी वापिस आकर वह अपने खेत में गुणवता युक्त फसल की खेती कर लाभ अर्जित करेगी। जिला कलक्टर ने महिलाओं को शुभकामना देते हुए कहा कि वे गुजरात में मन लगाकर कृषि के तरिके समझे ओर अवसर का पूरा लाभ उठाए एवं गुजरात में अर्जित कृषि ज्ञान का अपने अपने क्षेत्र प्रचार प्रसार करे।
परियोजना निदेशक आत्मा ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि महिला कृषक में 42 महिलाऐं दांतिवाडा, आनन्द, जूनागढ़, वैरावल आदि स्थानों का भ्रमण कर खेती संबंधी जानकारी लेगी। कृषक दल के साथ आत्मा कृषि विशेषज्ञ कैलाशचन्द, सुश्री वर्षा भी गए है। दांतिवाडा, आनन्द, जूनागढ़, वैरावल आदि स्थानों का भ्रमण करेगी।