जिला कलक्टर ने बांडी नदी पुल व लोड़िया बांध की पाल का किया अवलोकन, सोन्दर्यीकरण कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

फायर सिस्टम का मॉक ड्रिल देख ली आपदा प्रबंधन की जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने शुक्रवार को बांडी नदी पुल एवं लोड़िया बांध की पाल का अवलोकन किया। उन्होंने बांडी नदी पुल पर बनने जा रहे रिवरफ्रंट कार्य की डिजाईन तैयार कर जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने रिवरफ्रंट व बांडी नदी के सौन्दर्यीकरण व साफ-सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लोडिया बांध की पाल पर बन रहे वाकिंग ट्रेक में बेहतर इंटरलॉकिंग , लाइटिंग लगाने के निर्देश दिए जिससे की सौन्दर्यीकरण भी बढे। श्री मेहता ने संबंधित फर्म को निर्देश दिए कि कार्य उच्च गुणवत्तापूर्ण व जल्द पूरा करें जिससे कि शहरवासियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके।
mayank
फायर सिस्टम के मॉक ड्रिल करा ली आपदा प्रबंधन की जानकारी
जिला कलक्टर ने आपदा प्रबंधन की स्थिति जानने के लिए फायर सिस्टम की मॉक ड्रिल देखी ।
उन्होंने आग लगने या अन्य आपदा के समय उपयोगी फायर बिग्रेड वाहन द्वारा फायर सिस्टम की जानकारी ली एवं कहा कि फायर बिग्रेड वाहन हमेशा दुरुस्त एवं तैयार रहें ।
इस अवसर पर नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी,एडीएम सीलिंग श्री राधेश्याम मीणा, नगर परिषद आयुक्त श्री बृजेश राय, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन श्री दिलीप परिहार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।