फालना के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शीतल पेय जल निर्माण के लिए भूमि पूजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। फालना के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह नेनू देवी बंजारा ने अपने पति स्वर्गीय चुन्नीलाल बंजारा की स्मृति में बालिका विद्यालय में शीतल पेय जल प्याऊ निर्माण के लिए भूमि पूजन कर कार्य शुरू किया गया। भामाशाह द्वारा प्याऊ बनाकर उसमें फ्रीजर एवं आरो प्लांट लगा कर शुद्ध शीतल जल प्याऊ विद्यालय परिवार को भेट करेंगे।
प्रधानाचार्य कविता गहलोत ने बताया कि भामाशाह विद्यालय विकास के लिए पुरोधा होते हैं, उन्हीं के सहयोग से ही विद्यालय का सर्वांगीण विकास साकार होता है। गहलोत ने बताया कि भामाशाह नैनू देवी को प्याऊ निर्माण के लिए प्रेरित करने में समाज सेवी एवं पार्षद देवेंद्र सिद्धावत, विद्यालय के एस.एम.सी सदस्य अमित मेहता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बालिका विद्यालय के विकास के लिए सकारात्मक सोच के कारण आज भूमि पूजन भामाशाह नैनू देवी बंजारा एवं देवेंद्र सिद्धावत अमित मेहता के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस दौरान सुवालाल बंजारा, पूरन बंजारा, ठेकेदार बाबू खान, लखाराम बंजारा,किशनलाल, हरीश कुमार, प्रितपाल सिंह छाबड़ा, जितेंद्र सिद्धावत की उपस्थिति में पुनीत कार्य की शुरुआत की गई।

speedo