सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प अपनाए-स्वस्थ भविष्य बनाएं’ पोस्टर का जिला कलक्टर ने किया विमोचन

20 सूत्री कार्यक्रम व फ्लेगशिप योजनाओ की उपलब्धि व प्रगति की समीक्षा कर जल्द लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। भारत सरकार की अधिसूचना 12अगस्त 2021 की अनुपालना में 1जुलाई 2022 से  सिंगल यूज प्लास्टिक के  विनिर्माण ,भंडारण व उपयोग पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी ।
speedo
जिला प्रशासन व राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा जारी ‘ सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प अपनाए-स्वस्थ भविष्य बनाएं’ पोस्टर का जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में विमोचन किया ।
विमोचन कार्यक्रम के बाद जिला कलक्टर ने कहां कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारियो द्वारा स्वयं के कार्यालयों एवं उसके उपरांत स्वयं के घरों में 1 जुलाई से पूर्व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करना शत प्रतिशत बंद किया जाए एवं इसके प्रति आमजन को भी ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें ।
उन्होंने कहा कि अधिकारी जिले में आईईसी गतिविधियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों के विनिर्माण भंडारण व उपयोग करने वाले समुहो  से बात कर इसके दुष्प्रभावो एवं 1 जुलाई 2022 से प्रतिबंधित वस्तुओं की जानकारी से अवगत कराएं ।
*20 सूत्री कार्यक्रम की उपलब्धियों व प्रगति की जानकारी लेकर लक्ष्य हासिल के  निर्देश दिए*
जिला कलक्टर द्वारा  20 सूत्री कार्यक्रम के तहत जिले में योजना के वार्षिक लक्ष्य, वर्तमान उपलब्धियों एवं प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई ।
उन्होंने 20 सूत्री कार्यक्रम व फ्लेगशिप योजनाओं के निर्धारित वार्षिक लक्ष्यों को समय से पूर्व जल्द हासिल करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने सरकार की मंशानुरूप फ्लैगशिप योजनाओं के तहत जिले में पात्रता रखने वाले आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिए ।
बैठक में जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक, मुख्य आयोजना अधिकारी श्री रामदयाल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे ।