जाड़न के पास तीन खदानों से 8 एम एल डी पानी आपूर्ति शुरू
विनय एक्सप्रेस समाच्रार, पाली। पाली शहर में पेयजल आपूर्ति करने के लिए जाडन के समीप तीन माइंस में जमा पानी से प्रतिदिन 8 एमएलडी जलराशि पाली को मिलना शुरू हो गया है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को जाड़न से पाली के मण्डली तक पानी पहुंचाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने बताया कि जाडन के समीप स्थित तीन खादानों में जमा पानी को टोल प्लाजा के पास बने अस्थाई डिग्गी में संग्रहित किया जाकर यहां से मंडली वाटर वर्क्स तक पानी पाईप लाईन के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है। तीनो खदानों से 250 एम एम एवं 450 एमएम. की पाइप लाइन से जोड़कर डिग्गी तक पानी लाया जा रहा है। यहां से पम्पिंग कर पानी पाली पहुंचाया जा रहा है।
जिला कलक्टर की उपस्थिति में जलदाय विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को माइंस से डिग्गी तक पानी लाना शुरू किया। जिला कलक्टर ने बताया कि जोधपुर से तीन रेल फेरो के माध्यम से छह एमएलडी पानी मिल रहा है साथ बाणियावास से पम्पिंग द्वारा 3 एमएलडी तथा जाडन से 8 एम एल डी पानी लिया जाकर पालीवासियों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने दो माइंस में जमा पानी को जायजा लिया लेकर पम्पिंग व्यवस्था को देखा। इन माइंस में लगभग 800 एम एल डी पानी मौजूद है।
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग द्वारा पानी आपूर्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताते हुए कहा कि पारम्परिक जल स्त्रोतों नलकूप, हैंडपंप तथा रेल परिवहन से प्राप्त पानी का सद्पयोग करते हुए आमजन को पानी के संबंध में आ रही समस्या को कम करने का निरन्तर प्रयास करें।
जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि जवाई बांध से पानी मिलना बंद होने के बाद वर्तमान में बाणियावास बांध से 30 लाख लीटर, रेल परिवहन द्वारा 60 लाख लीटर एवं माइंस से 80 लाख लीटर पानी मिलेगा | पाली शहर में पेयजल आपूर्ति में माईसो से मिले पानी का बहुत बड़ा योगदान रहेगा।
इस मौके पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता मनीष माथुर व अधिशाषी अभियंता कानसिंह राणावत ने खादानों से प्राप्त पानी के संबंध में बताया कि लगभग ढाई किलोमीटर पाइप लाइन डाली जाने के साथ पेम्पिंग सिस्टम से पानी अस्थाई डिग्गी में पहुंचाया है। इस पाइप लाइन में 250 एम एम एवं 450 एम.एम साईज के पाइप लगाए गए हैं। तीनों माइंस से प्राप्त पानी से काफी राहत महसूस होगी। इस अवसर पर जलदाय के कार्मिक, पम्प चालक मनोहर भी मौजूद रहे।