विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। बैठक में जिला कलक्टर ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि बाल संरक्षण समिति अनाथ व लावारिस बच्चे को प्राथमिकता के आधार पर प्रशिक्षण दिलावे ताकि निराश्रित बच्चे रोजगार प्राप्त कर समाज की मुख्यधारा से जुड सके। उन्होंने राजकीय किशोर गृह एवं राजकीय शिक्षु गृह की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि शिशुओं को गोद देने के नियमानुसार कार्यवाही की जाए साथ ही राजकीय किशोर गृह में रह रहे छात्रों का स्कूल में प्रवेश कराए ऑनलाईन पढ़ाई के भी स्मार्ट क्लास शुरू करने की दिशा में कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस पोक्सो मामलों के तहत शीघ्र अनुसंधान करे। प्रकरण ज्यादा समय लम्बित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि उद्योगिक इकाईयो व व्यवसायिक गतिविधियों में बाल श्रम को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर गठित कमेटी की बैठक कर कार्यवाही रिपोर्ट भिजवाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सीडब्यूसी के सीताराम शर्मा ने राजकीय किशोर गृह में सड़क कार्य करवाने की मांग करते हुए समिति द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी दी। जेजेबी के रामगोपाल वर्मा ने गोराधाय योजना के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि दत्तकमाता पिता के माध्यम से बच्चा गोद लिया जाता है। पाली में कुशल हैल्थ एवं डवलमेंट अपने निवास स्थान पर बच्चों को रखते है।
बैठक में इन्दुचौपड़ा ने पोक्सो एक्ट के तहत बच्चों की शीघ्र पुलिस अनुसंधान कर रिपोर्ट भेजने की बात रखी ताकि एक्ट के प्रावधान अनुसार सहायता राशि दिलवाई जा सके। उन्होंने बच्चों को लाने व ले जाने के लिए ऑटो टैक्सी की व्यवस्था कराने के साथ राजकीय सम्प्रेषण, शिशुगृह एवं किशोर गृह के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अभिषेक ने किशोर न्याय बोर्ड के प्रकरणों, बाल कल्याण समिति प्रकरणों, मानव तस्करी, बालश्रम निवारण, नवाचार योजना के अंतर्गत पेयजल सप्लाई कनेक्शन पाईपलाईन प्रस्ताव एवं बाल गृह में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में समिति सदस्य लक्ष्मणराम पालडिया, सदस्य उप पुलिस अधीक्षक भोपाराम, पीएमओ डॉ रफीक कुरैशी, उप श्रम आयुक्त आसकरण मालवीय, नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय, वीरेन्द्र पाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं समिति सदस्य मौजूद रहे।