सर्किट हाउस में विशेष योग्यजन से मुलाकात कर उनकी समस्या का किया निराकरण, राज्य सरकार की योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समारचार, पाली। राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन श्री उमाशंकर शर्मा मंगलवार को पाली जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने सर्किट हाउस में विशेष योग्यजन से मुलाकात एवं जनसुनवाई की एवं अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने सर्किट हाउस में आए समस्त दिव्यांगजन से उनकी समस्या जानी एवं संबंधित अधिकारियों को तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियो को राज्य सरकार की योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
राज्य आयुक्त श्री शर्मा ने विशेष योग्यजन की सुविधा हेतु खाद्य सुरक्षा की दुकानों पर साइन बोर्ड लगाने एवं विशेष योग्यजन के लिए अलग से व्यवस्था रखने, सरकारी बस में आरक्षित सीट पर निशुल्क यात्रा व फोल्डिंग व्हीलचेयर रखने व लघु प्रोत्साहन योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आरपी एक्ट 2016 की सभी पुलिस थाने में शत-प्रतिशत पालना करवाना सुनिश्चित करे व विशेष योग्यजन के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करें।
मेडिकल विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश
राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को विशेष योग्यजन के लिए ब्लॉक लेवल पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के कैंप लगाकर योजना से ज्यादा से ज्यादा जोड़कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को ट्राईसाईकिल से वंचित विशेष योग्यजन को चिन्हित कर ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी सहित अन्य संबधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि व विशेष योग्यजन मौजूद रहे।