जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की प्रथम त्रेमासिक बैठक आयोजित

योजनान्तर्गत पात्रता रखने वाले आमजन को बैंक ज्यादा से ज्यादा दे ऋण- जिला कलक्टर नमित मेहता 

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की प्रथम त्रेमासिक बैठक आयोजित हुई ।
जिला कलक्टर ने पोप, एनयूएलएल, पीएमईजीपी, इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्यम प्रोत्साहन योजनाओ की समीक्षा की एवं अधिकारियो को प्राप्त आवेदन पत्रों को रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित समय में स्वीकृत व ऋण वितरित करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने निर्देश दिये कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मानक स्तर के अनुसार साख बढ़ाने हेतु समस्त बैंक तय समय में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें एवं आवेदनों की जांच कर पात्रता रखने वाले आमजन को ज्यादा से ज्यादा ऋण वितरित किए जाएं।
जिला कलक्टर ने कृषि ऋण सहित अन्य छोटे व मध्यम स्तर के ऋण वितरित करने के भी  निर्देश दिए। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सुधाकर दुबे ने जिला कलक्टर को विभिन्न योजनाओं के तहत जिले की वर्तमान प्रगति की जानकारी से अवगत करवाया ।
बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम श्री धर्मेंद्र, नगर परिषद अध्यक्ष श्री बृजेश राय, नाबार्ड, विभिन्न बैंकों व विभागों  के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।