*जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया अवलोकन*
विनय एक्सप्रेस समाचार,पाली। जिला कलक्टर के प्रयास रंग लाना शुरू हो गये है । जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के ‘खेलों पाली’ कार्यक्रम के तहत जेतारण क्षेत्र के निमाज पंचायत में खेल स्टेडियम बनकर तैयार हुआ ।
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने शुक्रवार को निमाज पंचायत के आदिनाथ स्टेडियम का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने बैडमिंटन व वॉलीबॉल कोर्ट, रनिंग ट्रेक व पेवेलियन इत्यादि का अवलोकन किया ।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहां कि ‘खेलो पाली’ कार्यक्रम के तहत जिले में समस्त ग्राम पंचायतों में बन रहे खेल मैदान से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को बड़े स्तर पर जाने का मौका मिलेगा व नई प्रतिभाएं निखरेगी ।
उन्होंने कहा कि खेलों पाली कार्यक्रम जिले में मॉडल के रूप में उभर कर आए । उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इससे भी बेहतर खेल मैदान विकसित करने की अपील की ।
*हॉकी खेल का किया शुभारंभ खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित*
इस अवसर पर जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने हॉकी खेल मैच का शुभारंभ किया एवं खेल देखा । उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिला व बात कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया ।
*ग्रामीणों ने जिला कलक्टर का किया आभार व्यक्त*
स्थानीय ग्रामीणों ने मनरेगा योजना के तहत खेल स्टेडियम विकसित करने पर जिला कलक्टर का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर जिला कलक्टर जिला पुलिस अधीक्षक का माला व साफा बनाकर स्वागत किया गया ।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, जैतारण उपखंड अधिकारी श्री भास्कर विश्नोई, पंचायत समिति के विकास अधिकारी श्री हीराराम कलवी, स्थानीय सरपंच श्रीमती दिव्या कुमारी, निंबोल सरपंच श्री अशोक सोलंकी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, आमजन व युवा मौजूद रहे ।