अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों की ली बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 21 जून को पाली के लाखोटिया उद्यान में प्रातः 07 बजे जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम निर्धारित प्रोटोकोल के अनुसार सम्पन्न करवाएंगे। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ग्राम पंचायत स्तर पर भी योग कार्यक्रम करवाने की बात कहीं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नगर परिषद के आयुक्त को लाखोटिया उद्यान में साफ-सफाई, पानी एवं मंच व्यवस्था के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने आयुर्वेद विभाग को कार्यक्रम का दायित्व सौंपते हुए स्काउट गाईड, युवा समन्वयक, चिकित्सा कार्मिकों, शिक्षा कार्मिक व विद्यार्थियों, पुलिस कार्मिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों सहित आमजन को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भी शिक्षा, चिकित्सा एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को योग प्रशिक्षण में भाग लेने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के चयन एवं मंच संचालन की व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से करने की बात कहीं। उप निदेशक आयुर्वेद विभाग ने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ शिव कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है साथ ही आमजन में जागृति लाने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होर्डिंग्स की व्यवस्था के साथ ही मीडिया में भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य योग कार्यक्रम लाखोटिया उद्यान में मंगलवार को प्रातः 7 बजे से प्रातः 8 बजे तक आयोजित होगा।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी ललित कुमार गोयल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश रॉय, कोषाधिकारी सम्पतराज, नेहरू युवा केन्द्र समन्व्यक राजेन्द्र जाखड़, खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव, अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी सोहनलाल भाटी, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र धोलिया, मनोहर सिंह, जगदीश कुमावत, कांतिलाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।