पाली अभियान के तहत निर्माणाधीन खेल स्टेडियम का किया अवलोकन व खातीखेड़ा स्थित पिंजरापोल गौशाला का निरीक्षण
विनय एक्सप्रेस समाचार,पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता गुरुवार को पाली जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने लाम्बिया ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजन की समस्याएं व परिवेदना सुनी।
उन्होंने जनसुनवाई में आमजन की पेयजल, विद्युत, चिकित्सा ,अवैध अतिक्रमण, सड़क, शिक्षा व पेंशन से संबधित व अन्य विभिन्न प्रकार की जनसमस्याओं व परिवेदनाओ का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने परिवेदनाओं को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने के भी निर्देश दिए।
स्थानीय ग्रामीणों ने पेयजल कनेक्शन संबंधी समस्या को लेकर जिला कलक्टर को अवगत कराया जिस पर जिला कलक्टर ने पीएचईडी के अधिकारियों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल लाइन बिछाकर जल्द से जल्द हर घर नल कनेक्शन करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सड़को का ढांचा सुधारने व नयी सड़को के निर्माण संबधी समस्या की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से क्षेत्र के सड़को की जानकारी ली एवं सड़को के पेच वर्क करने एवं नयी सड़को के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी व फ्लैगशिप योजनाओं से जिले का प्रत्येक पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो इसके लिए अधिकारीगण स्थानीय स्तर पर नियमित अंतराल में जनसुनवाई करते रहे। उन्होंने जनसुनवाई में मौजूद ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के फायदों की जानकारी दी एवं अधिकारियों को गांव के सभी परिवारों के रजिस्ट्रेशन कर योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षा का स्तर सुधारने व छात्रों को नियमानुसार छात्रवृत्ति दिलवाने के निर्देश दिए। श्री मेहता ने सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को शिविर में आये दिव्यांग को तत्काल ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से प्रशासन को अवगत करवाया।
लम्पी स्किन डिजीज की ग्रामीणों को दी जानकारी, गोवंश के सर्वे तत्काल पूरा करने के दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने शिविर में पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गांव सहित संपूर्ण जिले में तत्काल गोवंश के सर्वे कर मेडिकल स्क्रीनिंग करने एवं लक्षण पाए जाने पर त्वरित उपचार के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री विनोद मालरा ने ग्रामीणों को लम्पी स्किन डिजीज के फैलने, बचाव व उपचार संबंधी जानकारी से अवगत करवाया ।
लाम्बिया में खेलो पाली अभियान के तहत निर्माणाधीन खेल स्टेडियम का किया अवलोकन
जिला कलक्टर ने ’खेलो पाली अभियान’ के तहत निर्माणाधीन खेल स्टेडियम का अवलोकन किया।
उन्होंने बास्केटबॉल व वॉलीबॉल कोर्ट, पवेलियन इत्यादि का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि खेल स्टेडियम का कार्य उच्च गुणवत्तापूर्ण रहे व तेजी से काम पूरा किया जाए।
खातीखेड़ा स्थित पिंजरापोल गौशाला का किया निरीक्षण, मेडिकल स्क्रीनिंग की ली जानकारी
जिला कलक्टर ने जिले के गोवंश में फैल रही लम्पी स्किंन डिजीज को लेकर खातीखेड़ा स्थित पिंजरापोल गौशाला का निरीक्षण कियज्ञं उन्होंने प्रबंधको से गौशाला में गोवंश की संख्या, पशुओं के चरने व पीने के पानी संबधी जानकारी ली।
श्री मेहता ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सभी गोवंश की मेडिकल स्क्रीनिंग करवाने एवं लम्पी डिजीज से प्रभावित मिलने पर तत्काल उपचार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने खेरवा ग्राम के तालाब का निरीक्षण किया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को तालाब के विकास के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, तहसीलदार श्री सुरेन्द्र कुमार, स्थानीय सरपंच मदनलाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण व आमजन मौजूद रहे।