जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण व विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधिगण रहे मौजूद
आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने, कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को लेकर की चर्चा
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला सहित जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
बैठक में आगामी मोहर्रम पर्व, लाखोटिया मेला, राखी सहित अन्य त्योहारों को शांतिपूर्वक व हर्षोल्लास मनाये जाने, कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने और विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई ।
जिला कलक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आगामी त्योहारों के मध्यनजर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को लेकर चाक-चौबंद है।
उन्होंने विभिन्न धर्मों व समुदायों के प्रतिनिधिगणों से अपील करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सभी त्यौहार शांतिपूर्वक व हर्षोल्लास से मनाये जाए इसके लिए पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई,सजावट, पेयजल सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को सभी धर्मों व समुदाय के प्रतिनिधि गणों ने विश्वास दिलाया कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का पूर्णतया सहयोग किया जाएगा।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी धर्म व समुदायों के प्रतिनिधि गण पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी नही करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहेगा एवं असामाजिक तत्व द्वारा माहौल बिगाड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद विभिन्न धर्मों व समुदायों के प्रतिनिधियों ने स्वयं के सुझावो व विचारों से प्रशासन को अवगत करवाया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बलदेवराम धोजक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, एडिशनल एसपी श्री बुगलाल मीणा, नगर परिषद चेयरमैन श्रीमती रेखा राकेश भाटी, नगर परिषद आयुक्त श्री बृजेश राय, तहसीलदार श्री सुरेंद्र कुमार सहित जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विभिन्न धर्मों व समुदायों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।