विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं ग्लोबल स्किल प्लेसमेंट एवं एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वाधान में पंचायत समिति स्तरीय भर्ती शिविर का आयोजन पंचायत समिति भवन कुम्हेर में 6 दिसम्बर को किया जायेगा।
एसआईएस के भर्ती अधिकारी बृजमोहन कर्णावत बेसरा ने बताया कि इस शिविर में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्युरिटी स्किल काउंसियल ऑफ इंडिया द्वारा 6 दिसंबर को पंचायत समिति भवन कुम्हेर में पंचायत समिति भर्ती शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान में 10वी पास, आयु 21 से 37 वर्ष, लम्बाई 168 से.मी. एवं सुपरवाइजर 12वी पास, आयु 21 से 37 वर्ष, लम्बाई 170 से.मी. होनी आवश्यक है जिसके साथ शारीरिक फिजिकल फिट होना चाहिए, जो बेरोजगार अभ्यर्थी इसका लाभ लेना चाहते हैं वे निर्धारित तिथियों में अपनी 10वी, 12वी की अंकतालिका, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड के साथ शिविर में उपस्थित हों। उन्होंन बताया कि शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान को केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधीन राष्ट्रीयकृत बैंको, औद्योगिक प्रतिष्ठानों जैसे एस.बी. आई. बेंक, यस बेंक, चित्तौड़गढ़ का किला, कुम्भलगढ का किला, दिल्ली का लाल किला, कुतुब मीनार, गुड़गाँव हीरो होंडा, कम्पनी में मानदेय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी से 8079029369 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।