विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। नीति आयोग के निर्देशानुसार आशान्वित ब्लॉक स्तरीय संकल्प सप्ताह का आयोजन जोधपुर जिला परिषद कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा के नेतृत्व में किया गया।
नीति आयोग द्वारा आशांवित ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत नई दिल्ली में आयोजित होने वाले संकल्प सप्ताह के शुभारंभ अंतर्गत शनिवार को प्रधानमंत्री द्वारा भारत मंडप प्रणामी मैदान, नई दिल्ली में संकल्प सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम की कड़ी में शनिवार को जिला परिषद कार्यालय में वर्चुअली रूप से सभी ने सुना व देखा। इसमें जिलास्तरीय अधिकारीगण व राजीविका की स्वयं सहायता समूह महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस संकल्प सप्ताह में प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए मार्गदर्शन व सुझाव को सभी संभागियों द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया।