विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिले में सोमवार से रोगी सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि 12 सितम्बर से शुरू हुआ सुरक्षा सप्ताह 17 सितम्बर तक मनाया जायेगा। डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने बताया कि इस रोगी सुरक्षा सप्ताह के दौरान मेडिकेशन सैफ्टी थीम पर जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी व हैल्थ वेलनेंस सेंटर पर मरीजों व स्टाफ की सुरक्षा की महत्वता पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित होगी।
सप्ताह के दौरान समस्त चिकित्सा संस्थानों पर स्टाफ को मरीजों की सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलाई जायेगी। मरीज की सुरक्षा से जुड़े हाई अलर्ट डग्स एवं अन्य मुद्दों स्टाफ में जागरूकता विकसित की जायेगी। मेडिकेशन ऐप व मेडिकेशन सेफ्टी के पांच मोमेन्ट्स के बारे में मरीजों को जाग्रत किया जायेगा। मेडिकेशन सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। सप्ताह के समापन पर राष्टीय स्तर से वेबीनार का भी आयोजन किया जायेगा।