दवा सुरक्षा थीम पर मनाया जावेगा रोगी सुरक्षा सप्ताह
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार 12 से 17 सितम्बर 2022 को रोगी सुरक्षा सप्ताह के रुप में मनाया जावेगा। इस बार मनाये जाने वाले रोगी सुरक्षा सप्ताह की थीम ‘‘मेडिकेशन सेफ्टी’’ है।
सप्ताह के दौरान जिले के सभी सार्वजनिक चिकित्सा संस्थानों जिला चिकित्सालय, उपजिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी, एचडब्लूसी व सबसेन्टर पर मनाया जावेगा।
जिसके तहत कार्यशालाओं गोष्ठीयों के माध्यम से चिकित्सकों, नर्सिंग कार्मिक एवं अन्य स्वास्थ्य कार्मिको को प्रशिक्षित किया जोवगा। 16 सितम्बर को सभी चिकित्सा संस्थानों पर रोगी सुरक्षा की शपथ दिलवाई जावेगी। 17 सितम्बर को राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया जावेगा जिसमें सभी चिकित्सा कार्मिक भाग लेगे। मेडिकेशन सेफ्टी विषय पर सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जावेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वर्मा ने बताया कि रोगी सुरक्षा सप्ताह के दौश्रान विभिन्न गतिविधियॉ आयोजित की जावेगी जिससे की चिकित्सा विभाग के कार्मिक एवं रोगीयों को संक्रमण मुक्त एवं सुरक्षी रखने में सहयोग मिले।