पटवार प्रतियोगी परीक्षा से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य जारी

तय तिथि को दस्तावेज सत्यापन से वंचित रहे अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और अवसर

विनय एक्सप्रेस समाचार, अजमेर। आरएएस परीक्षा अथवा अपरिहार्य कारण से तय कार्यक्रम के दौरान दस्तावेज सत्यापन कराने से वंचित रहे सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2021 में अस्थाई रूप से चयनित अभ्यथियों को 30 व 31 मार्च को दस्तावेज सत्यापन का मौका दिया जायेगा।


राजस्व मंडल की उप निबंधक (भू अभिलेख) दीप्ति शर्मा ने बताया कि सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा-2021 से अस्थाई रूप से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य राजस्व मण्डल राजस्थान, अजमेर मे गत 21 फरवरी से आरंभ होकर आगामी 31 मार्च तक किया जायेगा।


कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा मंे सम्मिलित होने के कारण दूरभाष पर मण्डल द्वारा किये जा रहे दस्तावेज में सत्यापन हेतु उपस्थित होने मे असमर्थता जाहिर की गई है। ऐसे अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करते हुए मंडल प्रषासन की ओर से निर्धारित आरक्षित तिथियों 30 मार्च 2022 एवं 31 मार्च 2022 में से किसी भी एक दिन उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन कार्य करवाने की व्यवस्था गई है। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को अन्य अवसर प्रदान किया जाना संभव नहीं होगा।