श्रीगंगानगर जिले के 542 प्रकरणों में परिपक्वता की राशि का किया भुगतान

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले में कार्यरत राज्य सरकार के राज्य कर्मचारी जिनकी जन्मतिथि 01.04.1963 से 31.03.1964 है, उन राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसी भुगतान हेतु 01.04.2023 को परिपक्व हो गयी है।
जिला क्लक्टर श्री सौरभ स्वामी द्वारा 01 अप्रेल 2023 को  542 प्रकरणों में परिपक्वता स्वत्वराशि  42 करोड 73 लाख 88 हजार 764 रूपयें का भुगतान SIPF Portal पर Online Initiate  द्वारा सम्बन्धित कार्मिकों के बैंक खातों में जमा किया गया।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक श्री एस.एन. पंवार ने बताया कि जन्मतिथि अनुसार उत्पन्न 542 राज्य कर्मियों की राज्य बीमा पॉलिसियों में राज्य सरकार की मंशानुसार शत-प्रतिशत भुगतान करने हेतु कार्यालय उपनिदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, श्रीगंगानगर के बीमा अनुभाग में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा राज्य बीमा पॉलिसियों में परिपक्वता तिथि 01 अप्रेल 2023 का भुगतान करने हेतु मार्च माह में सघन अभियान चलाकर स्वत्वराशि 42 करोड 73 लाख 88 हजार 764 रूपयें के प्रकरण तैयार किये गये थे। (फोटो सहित)