प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पिंकसिटी पब्लिशर्स की पीसीपी परिष्कार एवं धरोहर पुस्तकें हुई जारी

विनयएक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगारों अभ्यर्थीयों हेतु निकाली गयी विभिन्न भर्तीयों व्याख्याता, पटवार तथा निकट भविष्य में जारी होने वाली रीट भर्ती परीक्षा हेतु पिंकसिटी पब्लिसर्श की पीसीपी परिष्कार एवं पीसीपी धरोहर पुस्तके जारी कर दी गयी है। जल्द ही आयोजित होने वाली रीट भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के लिए ख्यातनाम शिक्षाविद् डाॅ. राघव प्रकाश द्वारा सम्पादित पीसीपी परिष्कार गाइड्स दोनों लेवल के लिए जारी की गयी है।

पूर्ण पाठ्यक्रम को सम्मिलित करते हुए वर्णात्मक कंटेंट तथा महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर का समावेश किया गया है। तथा गाइड के साथ अभ्यास हेतु दस माॅडल टैस्ट पेपर हल सहित निःशुल्क उपलब्ध है। पटवार परीक्षा के लिए पीसीपी धरोहर पुस्तकें तथा माॅडल टैस्ट पेपर जारी किए गए है। काॅलेज व्याख्याता के लिए पीसीपी सामान्य अध्ययन का पूर्ण पाठ्यक्रम का समावेश एक ही पुस्तक में वर्णात्मक मैटर तथा महत्वपूर्ण, नवीन स्तर पर प्रश्नोत्तर का समावेश है। इसके अतिरिक्त हाई कोर्ट फोर्थ क्लास, हाई कोर्ट कनिष्ठ सहायक, वनपाल-वन रक्षक आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पिंकसिटी पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित करवाई गई है।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com