पीस मैराथन का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला प्रशासन, शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा एवं एचडीएफसी बैंक के सौजन्य से जिला स्तरीय गांधी सप्ताह के तहत शुक्रवार को आयोजित पीस मैराथन का शुभारम्भ शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हरी झण्डी दिखाकर कलैक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया।
पीस मैराथन का जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी एवं शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों युवक एवं युवतियों ने पीस मैराथन के माध्यम से आमजन को शांति एवं सद्भावना बनाये रखने का संदेश दिया। यह मैराथन कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर सारस चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, एमएसजे कॉलेज चौराहा से होते हुए वापिस सर्किट हाउस चौराहा, मानसिंह सर्किल, बिजलीघर चौराहे होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समापन हुआ।
इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर शांति एवं अहिंसा विभाग देशभर में राजस्थान एकमात्र ऐसा राज्य बन गया है जहां पर शांति एवं अहिंसा विभाग स्थापित किया गया है। इसका आगाज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर लगभग सवा करोड़ लोगों ने सर्वधर्म सभा के रूप में महात्मा गांधी जी के भजनों को गाकर इस विभाग का आगाज किया। उन्होंने कहा कि इस विभाग के माध्यम से राज्य में गांधी की शिक्षा एवं विचारों को आमजन में फैलाकर वैचारिक क्रांति लाकर एक नजीर प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पहले बजट 2019 में शांति अहिंसा प्रकोष्ठ का गठन किया तथा 2 साल पश्चात 2021 को शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ को मुख्यमंत्री ने देश का पहला शांति एवं अहिंसा निदेशालय बनाया। निदेशालय द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों तक गांधी वैचारिक कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसके कारण मुख्यमंत्री ने राज्य में शांति एवं अहिंसा विभाग बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप विभाग द्वारा यह प्रयास किये जा रहे है कि भावी पीढ़ी को सही दिशा मिले और वे गांधीजी से प्रेरणा लेकर सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ें।
समापन कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला स्तरीय गांधी दर्शन समिति के नोडल अधिकारी श्रीनिधि बीटी ने कहा कि जिले में महात्मा गांधी की विचारधारा को जन-जन तक पहुॅचाने के लिए सप्ताह के दौरान जिला, उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला में शुक्रवार को आयोजित पीस मैराथन में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि युवाओं में गांधीजी के विचारों को अधिक से अधिक पहुंचाने के लिए गांधी दर्शन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निदेशालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर वर्षभर जिले के उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कर इस विचारधारा से अधिक से अधिक लोगो को जोडने का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुरेश कुमार यादव, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय प्रेमसिंह कुन्तल, जिला स्तरीय गांधी दर्शन समिति के संयोजक देवेन्द्र शर्मा, जिला स्तरीय गांधी दर्शन समिति के सह संयोजक घनश्याम शर्मा, टेक्नोलोजी पार्क के निदेशक आलोक शर्मा सहित अन्य प्रतिभागी एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।