सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को 31 दिसम्बर से पूर्व वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिलें में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले शेष 1.38 लाख पेंशनर्स ने 31 दिसम्बर, 2022 तक भौतिक सत्यापन नही करवाया तो उनकी पेंशन जनवरी माह से बंद हो जायेगी । इस हेतु पूर्व में जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार द्वारा सभी पेंशनर्स से अपील भी जारी की गई थी। जिलें में सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन हेतु श्रीमती रियार द्वारा सभी उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, आयुक्त/अधिशासी अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है।
सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में सरलीकरण व ऑटो अप्रुवल का दुरूपयोग होने की शिकायतें मिलने के बाद अब विभाग द्वारा आवेदन के समय बायोमैट्रिक सत्यापन आवश्यक कर दिया है । वार्षिक भौतिक सत्यापन से शेष पेंशनर्स नजदीकी ई-मित्र सेवा केन्द्र, राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं ई-मित्र प्लस इत्यादि केन्द्रों के माध्यम से अपना सत्यापन बायोमेट्रिक, मोबाइल ओटीपी, आइरिस स्कैन के माध्यम से करवाया जा सकता हैं। उक्त माध्यम से सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेंशनर्स स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विकास अधिकारी / उपखण्ड अधिकारी) के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थित होकर सत्यापन करवा सकते है।
श्री विक्रम सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को दिसंबर माह तक अपना भौतिक सत्यापन करवाना होता है। जिलें में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत 242135 पेंशनर्स है, जिसमें से 138348 पेंशनर्स (57.14 प्रतिशत) ने अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवा लिया है एवं अभी भी 103787 पेंशनर्स (42.86 प्रतिशत) का भौतिक सत्यापन शेष है । वार्षिक भौतिक सत्यापन के अभाव में जनवरी माह से उनकी पेंशन स्वतः ही बन्द हो जायेगी । जिसके लिए पेंशनर्स स्वयं जिम्मेदार होगा ।