विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर । देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन इजाफा हुआ है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के कुछ दिनों के बाद बीते दिन से पेट्रोल-डीजल पर राहत मिलनी बंद हो गई थी। आज एक बार फिर से सरकारी तेल कंपनियों ने प्रति लीटर 80 पैसे की पेट्रोल-डीजल पर बढ़ोतरी की है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर व डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीँ जयपुर में पेट्रोल 87 पैसा और डीजल में 82 पैसे की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद बुधवार को जयपुर में पेट्रोल के दाम 108.81 रुपए और डीजल 92.35 हो गए।
मालूम हो कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। रूस और यूक्रेन के बीच तकरीबन महीनेभर से चल रही जंग का असर दुनियाभर में पेट्रोल-डीजल की कीमत पर भी पड़ा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि देश में पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे आने के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट्स में बदलाव आ सकता है। 10 मार्च को आए नतीजों के बाद 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने लगीं।