विनय एक्सप्रेस समाचार, फलोदी। जैसा की विदित है कि मानव जीवन में स्वास्थ्य ही सबसे महत्वपूर्ण होता है। मनुष्य यदि स्वस्थ नहीं रहता है तो वह न तो परिवार व समाज में रचनात्मक भूमिका निभा सकता है और न ही राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकता है उसका जीवन निराशामय व कुण्ठित हो जाता है। इसलिए मानव जीवन में उत्तम स्वास्थ्य को सबसे अनमोल रत्न माना जाता है। इसी क्रम में राष्ट्रीय खेल दिवस ,29 अगस्त के अवसर पर फिट फलौदी मैराथन के माध्यम से लोगों को खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, जिससे स्वस्थ राजस्थान का निर्माण हो सके। राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक से फिट राजस्थान का निर्माण किया जा रहा है।
इसी क्रम में राजीव गांधी ओलंपिक के साथ-साथ फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए 29 अगस्त को प्रातः 06 बजे से सुगन इंस्टिट्यूट आईटीआई कॉलेज के आगे से नगरपालिका चौराहे से होते हुए अम्बेडकर सर्किल स्टेडियम से जोधपुर चौराहा जिला कलक्टर कार्यालय तक शारीरिक फिटनेस के लिए जिला प्रशासन फलौदी द्वारा जिला स्तर पर “फिट फलौदी मैराथन”का आयोजन रखा गया है जिसके अन्तर्गत फलौदी जिला प्रशासन फलौदी जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ,कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, युवाओं की अधिक से अधिक स्वैच्छिक सहभागिता के लिए अपील करता है।