राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह परिसर में दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। बाल अधिकारीता विभाग,जिला बाल संरक्षण इकाई नागौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे बाल अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत पोधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण संदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड नागौर प्रधान मजिस्ट्रेट भारती पंवार ,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ड़ा मनोज सोनी,समिति सदस्य नत्थुराम मेघवाल, समिति सदस्य गोपाल राम फूल फगर,सहायक निदेशक बाल अधिकरिता विभाग किशनाराम लोल,अधीक्षक राजकीय किशोर गृह जगदीश चांगल एवं स्टाफ़ ने पोधारोपण किया एवं पोधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक दिनेश राजावत,ओमप्रकाश जाजड़ा,सचिव बाल कल्याण समिति चेनाराम सहित स्टाफ़ मौजूद रहा। पोधारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड भारती पंवार ने कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए समय समय पर पोधारोपण किया जाना चाहिए ताकी पर्यावरण का संतुलन बना रहे।उन्होंने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसी के साथ ही बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ड़ा मनोज सोनी ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए पोधारोपण का महत्व बताया।कार्यक्रम में सहायक निदेशक बाल अधिकरिता विभाग किशनाराम लोल, अधीक्षक राजकीय किशोर गृह जगदीश चांगल,किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अखाराम मेघवाल ,सदस्य राजलक्ष्मी आचार्य ने भी पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला।